Monday 3 October 2016

भारत बनाम बांग्लादेश युद्ध से जुड़ी कुछ अहम बातें

1. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 6 मार्च सन् 1971 से 16 दिसंबर सन् 1971 तक चला था।
2. इस युद्ध में बांग्लादेश के 1.7 लाख से भी ज़्यादा जवान शामिल थे तो वही पाकिस्तान के करीब 3.6 लाख जवान शामिल थे।
3. इतना ही नहीं इस लड़ाई में भारत ने बांग्लादेश का साथ दिया था और अपने करीब 5 लाख सैनिक भेजे थे।
4. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध(पाक-बांग्लादेश युद्ध) में करीब 3 लाख नागरिक मारे गए थे।
5. पाक-बांग्लादेश युद्ध से पहले बांग्लादेश पूर्वी-पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था।
6. यह युद्ध पश्चिम-पाक द्वारा 25 मार्च सन् 1971 की रात में पूर्वी-पाकिस्तान के लोगो के खिलाफ "ऑपरेशन सर्चलाईट" शुरू करने की वजह से हुआ था।
7. पाक-बांग्लादेश युद्ध के समय करीब 1 करोड़ बंगाली शरणार्थी भारत आये थे।
8. इतना ही नहीं करीब 3 करोड़ शरणार्थि पूर्वी पाकिस्तान में ही विस्थापित किये गए थे।
9. इस युद्ध का एक कारण यह भी है कि पश्चिम-पाक(आज:-पाकिस्तान) द्वारा कमाई का सिर्फ 34% हिस्सा पूर्वी-पाक(आज:-बांग्लादेश) को दिया जा रहा था।
10. 25 मार्च सन् 1971 को यानी पाक-बांग्लादेश युद्ध की शरुआत में पकिस्तान आर्मी ने बांग्लादेश के करीब 1000 नागरिकों की हत्या एक ही रात में की थी।
11. 26 मार्च 1971 को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी जिसके बाद बांग्लादेश हर साल इसे असली स्वतंत्र दिवस के रूप में भी मनाता है।
12. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध में USA ने इसे पकिस्तान का निजी मामला बताकर उसका साथ दिया था।
13. इस युद्ध में सोवियत संघ ने भारत और बांग्लादेश का साथ दिया था।
14. बांग्लादेश की आज़ादी वाले इस युद्ध में चीन ने भी पाकिस्तान का ही साथ दिया था।
15. पाकिस्तान की रणनीति चीन और पश्चिम पाकिस्तान दोनों तरफ से भारत को घेर कर बांग्लादेश में घुसने की थी।
16. इस युद्ध में बांग्लादेश का साथ देने की घोषणा इंदिरा गांधी ने की थी।
17. इस युद्ध के अंत में 93,000 से भी ज़्यादा पाक सैनिको ने भारत को सरेंडर कर दिया था।
18. यह सरेंडर दृतीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ा सरेंडर था।
19. इस युद्ध में पाकिस्तान ने अपने सिर्फ 26,000 नागरिकों की मौत बताई है। जो काफी कम है।
20. इस युद्ध में करीब 2 लाख महिलाओं का रेप हुआ था।

कुछ मजेदार रोचक तथ्य


1. केले एक ऐसा फल है जो आदमी का मूड भी चेंज कर सकता है.

2. रात्रि में शराब पीने के बाद सुबह होने वाले सिरदर्द से निजात पाने के लिए केला और दूध से बना मिल्क शेक बहुत फायदेमंद होता है.

3. हमेशा अपने जूतों के रंग से मिलते जुलते रंग के Belt पहनने से आप Fashion का सबसे खास टिप्स अपना लेते हैं.

4. अगर आपके अंदर किसी को माफ कर देने का गुण है तो यह आपकी Health लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है.

5. अगर आप किसी कमरे में कोई चीज खोज रहे हैं तो खोजने का सही तरीका है, सीधे हाथ की तरफ से शुरुआत करना. इससे कम समय में चीज मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

6. अगर आप कोई Assignment को EMAIL करना भूल गए हैं, अपने Computer में डेट सेंटिग में बदलाव करके इसे भेज दीजिए.

7. गर्मियों में Vitamin B लीजिए। इस तरह आप मच्छरों और अन्य कीड़ों के काटने से बच जाएगें.

8. ठंडे पानी से नहाना आपकी त्वचा और बालों के लिए गर्म पानी से नहाने की तुलना में अधिक लाभदायक है.

9. परीक्षा के दिनों में भी अपनी नींद से समझौता मत कीजिए। दिमाग और शरीर के सही संचालन में नींद बेहद जरुरी है. कम नींद से आप अपने शरीर के कार्य करने की क्षमता को घटा देते हैं.

10. किसी अपने का स्पर्श गले मिलने के दौरान या हाथ थामने के दौरान आपके तनाव को कम करता है, और आपके Immune System को शक्तिशाली बनाता है.

11. Interview में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला Question है कि आप Company के साथ काम क्यों करना चाहते हैं, के जवाब में आपको कहना चाहिए कि आप अपने ज्ञान और खूबियों से Company को और बढ़िया बनाएंगे.

12. अपनी पसंद के Songs सुनने से Brain Tumer का खतरा कम हो जाता है.

13. मसालेदार खाना खाने से आपका वजन कम हो सकता है.

14. अधिक वजन वाले लोगों को सुबह नाश्ते में जूस के स्थान पर मलाई निकाला हुआ दूध पीना चाहिए इससे उनकी दिन में कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है.

15. अगर आप Smoking छोड़ना चाहते हैं तो भाप के कमरे में लगातार तीन दिन तक जाइए। इससे आपके पसीने के द्वारा Nikotin निकलने से Smoking छोड़ना आसान हो जाएगा। Exercise के दौरान बहे पसीने से भी समान प्रभाव पड़ता है और आपके लिए Smoking छोड़ना Easy हो जाता है.

16. सिरदर्द में नींबू के रस को माथे पर बाम की तरह लगाने से आराम होता है.

17. अगर आपके फोन में स्क्रेच आ गए हैं तो थोड़ा टूथपेस्ट लगा दीजिए.

18. आपके आसपास हरा रंग किसी भी रूप में चाहे वह प्राकृतिक हो या जगह की हरे रंग से पुताई की गई हो, आपकी रचनात्मकता को बढ़ाता है.

रोचक तथ्य interesting facts

1. उसैन बोल्ट ने जब 100 मीटर दौड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था तब उनके शूलेस खुले हुए थे.

2. आपने Notes को बनाने के एक दिन के अंदर पढ़ लेने से, आप उन्हें 60% से ज्यादा याद कर लेते हैं.

3. मैथ्स करते समय चॉकलेट खाने से आपकी मैथ्स हल करने की योग्यता बढ़ जाती है.

4. केले से मच्छर के काटने से होने वाली सूजन और खुजली से आराम होता है.

5. 97% लोगों को इस बात का नही पता कि Osama Bin Laden अमेरिकी Agency CIA, जिसका मुख्य लक्ष्य आतंकवाद से लड़ना भी शामिल है, का 1980 में एक Agent था.

6. अच्छा झूठ बोलने वाले दूसरों के झूठ को पकड़ने में भी काफी तेज होते हैं.

7. यदि आप दुखान से कुछ खरीदते समय शर्मिंदा महसूस कर रहे है तो अपने साथ एक Birthday Card रखिए.

8. आपके मोजो में से बदबू आ रही है? उन्हें एक रात फ्रिजर में रख दीजिए। ठंडक से बैक्टीरिया मर जाएंगे और बदबू आना बंद हो जाएगी.

9. Celcius को Forenhit में बदलना चाहते हो तो, Celcius नंबर को दोगुना करे और उसमें 28 जोड़ दे.

10. कोई आपकी बातों में रुचि ले रहा है या नही, यह जांचने के लिए अपने हाथ बांध लीजिए। अगर सामने वाला भी अपने हाथ बांध ले तो वह भी बातचीत में रुचि ले रहा है.

11. बड़ी कंपनियो को उनके Product के विषय में अपनी परेशानियों से जुड़ी Mail भेजने से आपको उनके Product फ्री में मिल सकते हैं.

12. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.

13. Finger Print की तरह हर किसी का Tongue Print भी अलग-अलग होता है.

14. ठंडा पानी पीने से आपका शरीर कुछ कैलोरी Burn करता है क्योंकि इस दौरान इसे ठंडे पानी को शरीर के Temperature तक गर्म करना पड़ता है.

15. किसी को साथ में चलने का पूछते समय अगर आप उनके कंधे या बांह को छूते हैं तो उनके हां कहने की संभावना बढ़ जाती है.

16. Cell Phone से Aeroplane को कोई फर्क नहीं होता आपके Mobile को Switch Off करने के लिए कहा जाए तो यह बिना मतलब की सलाह है.

17. आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं? सोने जाने के 4 घंटे पहले कुछ मत खाइए यह काफी कारगर है.

18. अगर आपको नींद नही आ रही है, तो 99 से उलटी गिनती शुरु कीजिए। अधिकतर आप 50 तक की गिनती पूरी होने के पहले ही सो जाएंगे.