Friday 23 September 2016

हाथियों से जुड़े मजेदार रोचक तथ्य - elephant Gk

#rк #αℓωαүs #rσcкs
.
1 . एक हाथी दूसरे हाथी की आवाज 8 किलोमीटर दूर से भी सुन सकता है।
2 . अब तक के सबसे बड़े हाथी का वजन 10,886 किलोग्राम और उसकी उचाई 3.96 मीटर है।
3 . हाथियों की ऊपरी त्वचा धुप में जल जाती है इसलिए इससे बचने के लिए हाथी अपने शरीर पर मिटटी लगा लेता है।
4 . हर दिन करीबन 100 हाथी मारे जाते है ताकि हाथी के दाँत निकाले जा सके और फिर इससे आभूषण आदि बनाये जा सके।
5 . अफ्रीका के हाथियों में सूंघ कर पहचाने की अदभुत क्षमता होती है।
6 . अफ्रीका के प्रसिद्ध पर्यावरण रक्षक लॉरेंस अन्थोनी जब मरे थे तो उनके घर पर हाथियों का एक झुण्ड 12 घंटे जंगल में चल कर शोक मनाने आया था।
7 . हाथियों को मधुमक्खी से बहुत डर लगता है।
8 . मनुष्य के बाद हाथी ही ऐसा स्तनधारी है जिनके पास chin(ठोडी) होती है।
9 . हाथी दिन में आमतौर पर 2 या 3 घंटे ही सोते है।
10 . एक हाथी को हर दिन 300 किलोग्राम खाना और 160 लीटर पानी की जरूरत होती है।
11 . आज के समय में हाथी की केवल दो प्रजाति पाई जाती है एक अफ्रीकन हाथी और दूसरी एशियाई हाथी।
12 . हाथियों में गर्भ काल 22 महीने का होता है जो की किसी भी दूसरे जानवर के गर्भ काल से ज्यादा होता है।
13 . एक हाथी का सामान्यतः जीवन काल 50 से 70 साल का होता है।
14 . हाथियों के कान बहुत बड़े होते है जिसकी सहायता से हाथी अपने शरीर की गर्मी को बाहर निकाल पाता है।
15 . हाथी अन्य स्तनधारियों की तरह उछाल नहीं लगा सकते है और इनके आंख की रोशनी भी कम होती है।
16 . हाथियो में रोने , हँसने , सतर्कता , दया और परोपकार करने जैसी भावनाये भी होती है।
17 . हाथी 19 किलोमीटर दूर से ही पानी की उपस्थिति का पता लगा सकता है।
18 . हाथी आदमी और औरत की आवाज में फर्क जानता है यही नहीं हाथी हमारे सुनने की सिमा से निचे की भी ध्वनि को सुन सकता है।
19 . एक वयस्क एशियाई हाथी अपने सूंढ़ में 8.5 लीटर पानी जमा कर सकता है।
20 . हाथी गहरे पानी में तैर सकते है , जब ये तैर रहे होते है तब ये अपने सूंढ़ की सहायता से सांस लेते है।

दोस्तों अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया पोस्ट शेयर जरूर कर दें....
source- www.facebook.com/gkwithrk

No comments:

Post a Comment